नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। विश्व भर में कहर ढा रहे घातक कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहाँ तमाम देश इसकी दवा खोजने में लगे हुए हैं वहीं पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा बना ली है। 

आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि यह दवा आयुर्वेदिक है, जिससे उन्होंने कई मरीजों को ठीक भी किया है।

बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि ने कोरोना की दवा बना ली है और इस दवा से ठीक हुए सैंकड़ों मरीजों का डेटा भी है उनके पास।  

उन्होंने बताया कि दवा लेनेवाले 80 प्रतिशत लोग ठीक हो गए और जल्दी ही दवा के क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है। 

आचार्य बालकृष्ण ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब देश कोरोना की चपेट में है। शुक्रवार को देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले 10,000 के पार पहुंच गए।
Share To:

Post A Comment: