नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। पूरे देश में कोरोना के चलते अजीब -  अजीब किस्से सुनने को मिल रहे रहे है। ताजा किस्सा मध्यप्रदेश के इंदौर से आया है जहाँ  डकाच्या (जगह का नाम) से बरात लेकर बड़ा गणपति आ रहे दूल्हे धर्मेंद्र निराले को ‘2100 रुपए कोरोना नेग’ देना पड़ा।

एक टवेरा में बिना मास्क के 12 बराती जा रहे थे। नगर  निगम इंदौर की टीम को देख दूल्हे नेझट से मुंह पर रुमाल बांध लिया।

निगम अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 का चालान बनाया और दुल्हे को देना पड़ा।

बता दें कि कल मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए। इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10858 हो गया है। 

जब कि प्रदेश में अब तक 7677 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2666 बची है। वहीं, संक्रमण से अब तक प्रदेश में 459 लोगों की मौत हो गई है।

(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: