साहिबाबाद। 21 जून छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर श्रद्धेय स्वामी रामदेव महाराज के पावन सानिध्य में महिला पतंजलि योग समिति जिला साहिबाबाद की प्रभारी कुमकुम राजपूत के साथ साथ सभी भाई बहनों ने उत्साह पूर्वक योग किया। जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने बताया कि दिल्ली एनसीआर की राज्य प्रभारी सविता तिवारी के अचूक दिशा निर्देश और उचित मार्गदर्शन में जिला कार्यकारिणी की सभी बहने टिल्लू लखेरा, कंचन कठायत, पूनम बंसल, विमला शर्मा, कौशल्य शर्मा, अलका अग्रवाल, रश्मि त्यागी, निशा गर्ग, प्रीति जैन, मधु, सुनीता यादव के साथ वार्ड प्रभारी श्रद्धा, संजना, सुषमा यादव, विनीता कोटनाला, गायत्री तिवारी, अनीता चौहान, सीमा और योग साधक शोभा कपूर, अनीता महाजन, रेनू बंसल, पुष्पा गुप्ता, संगीता कालिया, सुनीता गुप्ता, भाई धीरेंद्र बेलवाल, ताराचंद, राकेश सुयाल, संदीप और सभी योग एवं सहयोग शिक्षको ने भी इस महापर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से अपने परिवार के साथ योग किया।
Post A Comment: