नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा । कल रविवार को लगने जा रहे सूर्यग्रहण के दौरान दोपहर में चंद्रमा सूर्य के लगभग 99 प्रतिष्ठित भाग को ढक लेगा और दिन में हो जाएगी 'रात' ।

ये सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 9:15 से शुरु हो कर शाम 3:04 तक रहेगा। इसकी अवधि लगभग 6 घण्टे की होगी। दोपहर 12:10 पर ग्रहण अपने शिखर पर होगा और कुछ सेकंड के लिए दिन में अंधेरा छा जाएगा।

1982 के बाद ये पहला मौका है कि साल के सबसे बड़े दिन (ग्रीष्म संक्रांति) को चक्राकार सूर्यग्रहण पड़ रहा है। अब अगली बार ऐसा 21 जून, 2039 को होगा।

उधर लोगों ने इस सूर्यग्रहण को मायन कैलेंडर से जोड़ कर इस दिन को दुनिया का अंतिम दिन बताना शुरु कर दिया है।

मायन कैलेंडर के अनुसार, दुनिया 21 दिसंबर, 2012 को ख़त्म होनी थी। अब 21 जून, 2020 को वही अफ़वाह फैलाई जा रही है जिसे नासा ने पूरी तरह से नकार दिया है। 
Share To:

Post A Comment: