ग़ाज़ियाबाद। मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर शिप्रा रिवेरा मंदिर, इंदिरापुरम में मीठे शर्बत की छबील लगाई गई जिसमें लगभग 4000 लोगो को जल पिलाया गया। शिप्रा रिवेरा मंदिर समिति एवं भारत विकास परिषद संकल्प शाखा के सहयोग से यह लगाया गया। यह प्रातं 10 बजे से सांय 4.30 बजे तक चला।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर समिति से हेमन्त वाजपेयी, ब्रजेश दीक्षित,एनडी वर्मा, भारत विकास परिषद से अनिल भारद्वाज, नीरजा सक्सैना, रविन्द्र मिश्रा, जया श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, अमित शर्मा, अजय सब्बरवाल, प्रमोद तिवारी एवं जीवेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Post A Comment: