नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। इंसानों ने अपनी साजिशों में बेजुबान पशु - पक्षियों तक को शामिल कर लिया है इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के सहजापुर में देखने को मिला जहाँ ग्रामीणों ने एक गिद्ध को पकड़ा है। गिद्ध के पंख पर कैमरा और बारकोड लगा है। इसमें लिखा है कि अगर आपको ये टैग दिखे तो नेपाल में बीसीएन या भारत में बीएनएचएस से संपर्क करें (if you find this tag please contact with BCN in Nepal or BNHS in India)।


इसके लिए इस बार कोड में नंबर भी दिए गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गिद्ध को कब्जे में ले लिया है और वन विभाग को सूचना दे दी है।


एहतियात के तौर पर पुलिस व खुफिया विभाग जांच करने में जुटे हैं। वहीं जानकारों को अंदेशा है कि ये गिद्ध बर्ड कन्जर्वेशन से जुड़ा हो सकता है, जो भटककर आ गया होगा।
Share To:

Post A Comment: