नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों हेतु अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोचों को तैनात किया जाएगा। जहां कोरोना के मरीजों का इलाज हो सकेगा।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सोमवार यानी 15 जून से सभी ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए आइसोलेशन कोचों को तैनात करने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर रेलवे द्वारा आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनें संचालित थीं। जिनमें बिहार के मोतिहारी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के लिए 2 ट्रेनें शामिल थीं। इन सभी 5 ट्रेनों को अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।
Post A Comment: