नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। लॉक डाउन में पांच महिलाएं ऐसी हरकत कर रही थीं कि पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में एक बुटिक पर छापा मारकर पुलिस ने पांच महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश के पत्ते और 15 हजार रुपए बरामद किए गए। इनमें से कुछ महिलाएं पहले भी ताश के पत्ते पर दांव लगाते पकड़ी जा चुकी हैं। 

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक जैन नगर इलाके में एक बुटिक में कारोबार की आड़ में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस आधार पर सोमवार शाम को बुटिक पर छापा मारा गया। 

बुटिक के एक कमरे में पांच महिलाएं और दो पुरुष ताश के पत्तों पर दांव लगाते मिले। उनके पास से 15 हजार 3 सौ रुपये नकद बरामद किए गए। 

आरोपितों की पहचान रश्मि निगम, कविता मोटवानी, हेमा तेजवानी, जया रुबानी, माया भगवानी, नरेश भम्मानी तथा विजय जगवानी के रूप में हुई। महिलाएं रश्मि निगम के बुटिक में लालघाटी, विजय नगर,चौकसे नगर और बैरागढ़ क्षेत्र से पहुंची थीं। आरोपित नरेश और विजय किराना सामग्री की सप्लाई का काम करते हैं।

(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: