नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। यूँ तो मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. अक्सर ही जनहित के कार्यों में अपना योगदान देती रहती हैं लेकिन 14 जून को उन्होने कुछ ऐसा किया कि सभी ने उनकी तारीफ़ की।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। उन्होने रक्तदान करके जनमानस को यह संदेश दिया कि सभी को जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना चाहिए।
समय-समय पर रक्तदान करने से जहाँ शरीर की कोशिकाएं मजबूत होती हैं वहीं जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाता है और उसको नई जिंदगी मिल जाती है।
जिला ब्लड बैंक में रक्तदान करते समय जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ सीएमओ प्रवीण चोपड़ा सहित जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने जिलाधिकारी महोदया की भूरिभूरि प्रशंसा की।
Post A Comment: