Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

गाजियाबाद : पुनीत कृष्णा। यहाँ आज शांति नगर ढूंढाहेड़ा,  विजय नगर निवासी रिक्शा चालक रामू की मृत्यु हो गई। रामू  अपना व अपने परिवार का भरण पोषण रिक्शा चला कर करता था। आज सुबह उसकी मृत्यु होने पर आस पड़ोस के लोगों में से उसके परिवार की सहायता को कोई नहीं आया।

इस घटना की जानकारी चौधरी बबीता डागर को हुई तो उन्होंने रामू के अंतिम संस्कार के लिए काफी लोगो को सहयोग करने की अपील की। तमाम सामाजिक संस्थाओं व व्हाट्सएप ग्रुप्स में  मैसेज कर गरीब रामू के अंतिम संस्कार के लिए सहायता मांगी लेकिन कोई आगे नहीं आया।

हार कर बबिता डागर ने स्थानीय आनन्द सेवा समिति की अध्यक्षा  ममता सिंह को इस बावत फोन पर जानकारी दी तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे चंद मिनटों में वहाँ आकर रामू के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करा दी।

जब आसपड़ौस के पुरुषों को बुलाने पर भी वो नहीं आए तो इन दोनों महिलाओं ने ही अंतिम यात्रा शरू की, इतना ही नहीं इन दोनों महिलाओं ने नया रामू जिसको वो जानती तक नहीं थींं, उसके लिए श्मशान घाट जाकर उसकी अंतिम क्रिया भी स्वयं की ।
Share To:

Post A Comment: