वक्ता सी.ए. श्रुति गुप्ता |
यह वेबिनार YouTube पर live stream हुआ और लगभग सवा घण्टे तक चला। इस वेबिनार की संयोजिका थींं अर्चना गुप्ता।
इस वेबिनार में लगभग दो सौ लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा कई गणमान्य सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे । एक ही आईडी पर दो- दो, तीन - तीन के ग्रुप्स में कुछ युवा भी वेबिनार में उपस्थित रहे। लोगों ने प्रश्न - उत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का हल ढूंढा।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्षा ममता शर्मा, प्रांतीय महासचिव श्री विनीत आर्य, राजकुमार गुप्ता, पंकज सक्सेना, पवन गौतम, आभा जिंदल, मुक्ता अग्रवाल, बरेली से रंजना गुप्ता, इंदिरापुरम शाखा से अरुण शर्मा एवं विभिन्न शाखाओं से सदस्य व पदाधिकारी भी जुड़े रहे ।
भारत विकास परिषद् की प्रांतीय अध्यक्षा ममता शर्मा ने इस कार्यक्रम की भूरी - भूरी प्रशंसा की।
वेबिनार के समापन पर अध्यक्ष पी .के. गुप्ता व सचिव विनीत गुप्ता ने सी.ए. श्रुति गुप्ता व उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
Post A Comment: