नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा।  भारत सरकार ने सोमवार को चीन के टिक- टॉक (TikTok) समेत 59 एप्स पर बैन जरुर लगा दिया है लेकिन अभी इन्हें ब्लॉक नहीं किया गया है। इनमें से कई एप्स एप्पल 4 एप स्टोर और प्ले स्टोर्स पर मौजूद हैं। हालांकि TikTok एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से हटा लिया गया है।

सभी फीचर्स कर रहे काम : 
चीनी एप्स बैन तो किए गए हैं, लेकिन अब तक ये पूरी तरह से ब्लॉक नहीं किए गए हैं। यानी अगर जिनके पास इन 59 में से कोई भी एप है तो वो इसे यूज कर रहे हैं और इनके सभी फीचर्स काम भी कर रहे हैं।

एप्स पर बैन अस्थाई :
ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक सरकार ने ये नहीं कहा है कि इन एप्स को बैन हमेशा के लिए किया गया है। यानी एप्स पर बैन अस्थाई है और इसे वापस भी लिया जा सकता है।

कंपनियों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर :
एप बैन करने के अंदर ब्लॉक भी आता है, लेकिन कई बार सिर्फ एप बैन तक ही बात रूक जाती है। इससे कंपनियों पर उतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है जितना एप ब्लॉक होने के बाद पड़ेगा। क्योंकि थर्ड पार्टी वेबसाइट से अभी भी इन एप्स को लोग डाउनलोड कर रहे हैं।
Share To:

Post A Comment: