नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। अक्सर अमूल इंडिया देश-दुनिया के मुद्दों पर कार्टून बनाते रहता है। ऐसे ही एक कार्टून कैंपेन  को लेकर अमूल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया, हालांकि थोड़ी देर बाद अकाउंट को फिर से खोल दिया गया।

बता दें कि अमूल इंडिया चीन के खिलाफ लगातार कैंपेन चला रहा था जिसके बाद एक कार्टून को लेकर ट्विटर ने अकाउंट को ब्लॉक किया था। 

यहां गौर करने वाली बात यह है कि अकाउंट को ब्लॉक करने से पहले ट्विटर ने अमूल इंडिया को कोई सूचना नहीं दी थी। अकाउंट ब्लॉक होने के बाद ट्विटर पर बवाल मच गया और #Amul ट्रेंड करने लगा। 

अमूल ने हाल ही में क्रिएटिव कैंपेन ‘Exit the Dragon?’ चलाया था जो कि भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार को लेकर था। नए कार्टून में रेड और व्हाइट ड्रेस पहनी अमूल गर्ल ने देश को ड्रैगन से बचाते हुए दिखाया था जिसके बाद ट्विटर ने अकाउंट ब्लॉक किया था, हालांकि ट्विटर ने अभी तक अकाउंट को ब्लॉक करने का कारण नहीं बताया है।
Share To:

Post A Comment: