नई दिल्‍ली : पुनीत कृष्णा। आज  दोपहर दिल्ली में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसे मिला कर दिल्‍ली में पिछले दो महीने में कुल 14 बार भूकंप आ चुके हैं। बार - बार भूकंप आने से लोगों में डर बैठता जा रहा है।

आज दोपहर 2.1 तीव्रता का भूकंप आया, भूकंप का केंद्र दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम के पश्चिम में जमीन से 18 किलोमीटर गहराई में था। दोपहर 1 बजे दिल्‍ली-एनसीआर में झटके महसूस किए गए।

इससे पहले आए झटकों का केंद्र कभी दिल्‍ली, कभी फरीदाबाद, रोहतक रहा है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई थी। तब से अब तक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं।

इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि इन्‍हें हल्‍के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली जोन-4 में पड़ती है जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका है। इस जोन में कभी भी बड़ा व विनाशकारी भूकंप आ सकता है।
Share To:

Post A Comment: