ग़ाज़ियाबाद। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम संकल्प शाखा द्वारा शनिवार को संकल्प शाखा दायित्व धारियों एवं सदस्य अनिल भारद्वाज एवं रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के सौजन्य से रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंदिरापुरम में लगाया गया।
शिविर निम्नलिखित स्थानों पर लगाया गया। आंरेज काउंटी, शिप्रा रिवेरा, ज्ञान खंड 4 एवं रामप्रस्था ग्रीन्स। कुल 49 लोगों ने भाग लिया और रक्तदान दिया। हर रक्तदान के बाद सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी, जो कि बहुत उत्तम व्यवस्था थी। शिप्रा रिवेरा में कार्यक्रम भारत विकास परिषद संकल्प शाखा के पदाधिकारी एन डी वर्मा, संस्कार भारती से हेमन्त वाजपेयी एवं शिप्रा रिवेरा मंदिर समिति के द्वारा संचालित किया गया।
अनिल भारद्वाज ने बताया कि शिप्रा रिवेरा में सह विभाग प्रचारक श्रीमान वतन जी का मार्गदर्शन विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मिला जिसने आयोजकों एंवम रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया, उनको साधुवाद। कोरोना आपदा के समय भीषण गर्मी में यह कैम्प लगवाना उनके राष्ट्र प्रथम के भाव को प्रर्दशित करता है।
Post A Comment: