ग़ाज़ियाबाद। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए रोटरी क्लब भी आगे आया है। रविवार को रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार ने 500 खाने के पैकेट गाज़ीपुर फ्लाईओवर के नीचे वितरित किये। इसके साथ सत्तू का आटा एवं बिस्किट भी वितरित किये गए। वितरण के समय सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
इस वितरण कार्य में दीपक, रवि, महेंद्र, धर्मेंद्र, आदर्श, राजेश, शैलेश, संजय तथा सुशील चांडक उपस्थित रहे।


Share To:

Post A Comment: