ग़ाज़ियाबाद। मोरटा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान पुत्र अमित त्यागी ने किसानों के हित में बात करते हुए सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर ब्याज माफ करने की अपील की है। अमित त्यागी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसान की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक निजी चीनी मिल मालिकों के माध्यम से नहीं हो पाया है। जिसके कारण किसानों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण का भुगतान समय से न कर पाने पर तथा बैंकों द्वारा उक्त ऋण पर एक भी दिन का विलंब होने पर मेरे किसान भाइयों को 3.5%  से 12.5% ब्याज देना पड़ता है, जिसके लिए सरकार के द्वारा कई बार गन्ना भुगतान को लेकर 14 दिनों के अंदर मिल मालिकों से गन्ना भुगतान की बात कही जा चुकी है। लेकिन किसान के साथ यह जो घटनाक्रम है वह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि निजी चीनी मिल मालिक किसानों के साथ उनका गन्ना भुगतान ना करके अन्याय कर रहे हैं। अमित त्यागी ने किसानों की दयनीय स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज को माफ किया जाए तथा लॉक डाउन के चलते जिन किसानों की ऋण भुगतान की अवधि 15 मार्च 2020 के बाद थी उन्हें ऋण भुगतान के लिए 1 वर्ष का अतिरिक्त समय दिया जाए।
किसानों के मसीहा बाबा टिकैत की पुण्यतिथि को नमन करते हुए अमित त्यागी ने सरकार से विनम्र निवेदन करते हुए बताया कि क्षेत्र के गरीब किसानों की इस व्यवहारिक मांग का मैं समर्थन करता हूं और एक बार पुनः सरकार से अनुरोध करता हूं कि संकट के समय में किसानों को दान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश यथाशीघ्र जारी करने का कष्ट करें।
Share To:

Post A Comment: