*दिल्ली( MCD) नगर निगम कर्मचारियों का कोरोना डियुटी के समय कालोनी वासियों ने माला पहना कर  सम्मान किया व एक महीने का राशन दिया*

दिल्ली। 28 अप्रैल 2020, एमसीडी साउथ जोन वार्ड नंबर  88 एस के सफाई कर्मचारियों को आरडब्लूय पॉकेट के शेख सराय फेज 2 के द्वारा सम्मानित किया गया। सतीश पाल सिंह ने कहा कि ऐसी घातक बीमारी के समय भी उन्होंने हमारे कॉलोनी वासियों का साथ नहीं छोड़ा और लगातार सफाई में लगे रहे। हम इनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और आगे भी हमें उम्मीद है कि ऐसे ही पूरी कॉलोनी में सफाई करते रहेंगे।

RWA की तरफ से सतीश पाल सिंह, धर्मवीर कौशिक, सुनील देवगन एवं केसर सिंह उपस्थित रहे।

देखें वीडियो:


Share To:

Post A Comment: