दिल्ली: बृजेश श्रीवास्तव। आज कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉकडाउन है। घर से बाहर निकलने के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। पुलिस कर्मचारी हों या स्वास्थ्य कर्मचारी या ज़रूरी काम से निकला आम आदमी, बिना मास्क लगाए कोई भी बाहर निकल नहीं सकता। ऐसे में मास्क की भारी कमी हो गई है। मजबूरी में लोग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मास्क खरीद रहे हैं।
ऐसी स्थिति को देखते हुए देश की जानी मानी फैशन मॉडल दिल्ली निवासी श्वेता सिंह ने घर पे ही रहकर घर में उपलब्ध वस्तुओं से फेस मास्क तैयार करने की विधि बताई। नेशन फर्स्ट को मानने वाली सुपर मॉडल श्वेता सिंह देश, विदेश के कई प्रतिष्ठित फैशन कांटेस्ट की विजेता हैं। श्वेता ब्रांड अम्बेसडर प्लेनेट ग्रुप के साथ साथ ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 और WEAA इंटरनेशनल ग्लैम क्वीन 2020 की भी विजेता हैं।
न्यूज़ लाइव टुडे से बातचीत में श्वेता सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में सभी लोग अपने अपने स्तर से सहयोग दे रहे हैं। हम लोग घर पे ही आसानी से मास्क तैयार कर सकें, इसकी सरल विधि मैंने बताई है। आशा है कि मेरा ये छोटा सा प्रयास सफल होगा।

देखें वीडियो: -


Share To:

Post A Comment: