ग़ाज़ियाबाद। इन्दिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी सोसाईटी की समाज सेविका सुषमा गंगवार इस आपदा कोरोना महामारी के चलते हुए बाजार में आए भारी कमी के चलते हुए घर पर ही मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरित कर रही हैं। सुषमा ने बताया इस कोरोना आपदा से निपटने के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार हमने हाथों से बनाये हुए मास्क जिन भाई बहन को मास्क की जरूरत है उनके लिए मास्क बनाकर तैयार करके दिये l हमारी सरकार एवं संगठन सभी कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इस आपदा की घड़ी में मैने भी अपना छोटा सा योगदान दिया। मैं घर भी संभालती हूँ और समय निकाल कर मास्क भी सिलती हूँ। मैं घर के कार्यों के साथ- साथ समाज सेवा के कार्यों को भी बखूबी निभाती हूँ। "लक्ष्य एक उड़ान फाउण्डेशन" सभी अन्य सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवियों से निवेदन करती है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को आगे बढ़ कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।
सुषमा गंगवार ने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अपील करती हूँ कि आप सभी घर मे रहिए, ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलिये, सुरक्षित रहिए।
सुषमा गंगवार ने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अपील करती हूँ कि आप सभी घर मे रहिए, ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलिये, सुरक्षित रहिए।
Post A Comment: