ग़ाज़ियाबाद: बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार को दिन के समय "न्यूज़ लाइव टुडे" की टीम ने लॉकडाउन का रियलिटी टेस्ट किया।
टीम ने इंदिरापुरम से लेकर नोएडा के कुछ हिस्सों तक राउंड लगाया। सारी सड़कें सूनी हैं। हालांकि सड़कों पर पुलिस बहुत कम है। चौराहों पर ज़रूर पुलिस के सिपाही तैनात हैं। पर इसके बावजूद आत्म अनुशासन से लोग अपने अपने घरों में बंद हैं। फल, सब्ज़ी, राशन की दुकानें, मेडिकल स्टोर और पेट्रोलपंप को छोड़कर सभी जगह संपूर्ण बाजार बंद है। कुलमिलाकर जनता ने इस लॉकडाउन को सफल बना दिया है।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: