शिवाजी सेवा संस्थान,
शिवाजी नगर
रतनगढ़ (चूरू) राज.
शिवाजी नगर
रतनगढ़ (चूरू) राज.
घर में ही रहे सतर्क रहें, हमारा संकल्प कोई भूखा नहीं रहे
जनता रसोई
नि:शुल्क भोजन व्यवस्था
नि:शुल्क भोजन व्यवस्था
जैसा की आपको विदित ही है कि हमारा देश कोरोना वायरस (कोविड 19) को ले कर सतर्क है और देश का प्रत्येक नागरिक घरों मे रह कर इस अभिशप्त वायरस से एकमत हो कर इस विश्वास के साथ मौन युद्ध लड़ रहा है कि इसे धूल चटा कर ही दम लेंगे. लॉक डाऊन की इन विषम परिस्थियों में हमारे क्षेत्र में कोई भी गरीब, मजदूर और कामगर भूखा नहीं रहे इस हेतु संस्थान के संरक्षक पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा की प्रेरणा से शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से जनता रसोई शुरू की गई है. जिस किसी भाई की जानकारी में ऐसा कोई परिवार ऐसा कोई व्यक्ति जिसे भोजन की आवश्यकता हो इसकी सूचना नीचे लिखे नम्बरों पर देवें आपके फोन पर उस व्यक्ति के घर पर भोजन पहुंचा दिया जाएगा. ध्यान रहे कि कोई व्यक्ति घर से नहीं निकले, आप अगर घरों से निकलोगे तो कोरोना का खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर हो जाएगी. बार बार बीस सैकेंड तक हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें. किसी से भी हाथ ना मिलाएं ।।
सम्पर्क सूत्र :-
विकास रिणवा - 9828417263,
लीटू कल्पनाकांत - 9828524655
मनीष रिणवा - 9610400844
किशोरीलाल बील -9828650595
मनोज जोशी -9414086663
अशोक वर्मा -7976103486
सौरभ रिणवा -9829042665
रामावतार नौहाल -7014909701
श्रीनिवास बील -9828770714
रामावतार नौखवाल -8094484908
सुभाष वर्मा -9414776243
बालकृष्ण टाक -9549999176
मनोज पारीक -9828116211
केशव पुरोहित - 8118855151
मनोज सैनी - 9982513111
गणेश सोनी- 96108 34843
विक्रम स्वामी- 092525 66336
भवनिष्ठ
शिवाजी सेवा संस्थान,
शिवाजी नगर,
लिंकरोड़ रतनगढ़.
शिवाजी सेवा संस्थान,
शिवाजी नगर,
लिंकरोड़ रतनगढ़.
Post A Comment: