साहिबाबाद। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा रिवेरा सामुदायिक भवन में रविवार को LYF हॉस्पिटल इंदिरापुरम के सहयोग से भारत विकास परिषद ने फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में फ्री हेल्थ चेकअप, बी पी, डेंटल चिकत्सा, शुगर, बीएमआई रिपोर्ट, आई चेकअप आदि फ्री चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गईं। इस कैम्प में कुल 165 लोगों ने फ्री चिकित्सा का लाभ उठाया।
इस पावन कार्य में भारत विकास परिषद इंदिरापुरम के अनिल भारद्वाज, हेमन्त बाजपेयी, रविन्द्र मिश्रा, पी के बनर्जी, पूनम बंसल, डॉ मोहन अग्रवाल, सलेक त्यागी, अनिल तिवारी, डॉ सुनीता अग्रवाल, शीतल शाहनी, गीतिका शाहनी आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: