साहिबाबाद। इंदिरापुरम के ओमैक्स प्लाजा स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में गुरुवार को नव पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल कार्यकारिणी समेत पार्षद व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला ने माला पहना कर और फूलों का गुलदस्ता देकर पार्षद सुनीता नागपाल एवं पार्षद कपिल त्यागी का स्वागत किया। मंडल महामंत्री उमाशंकर तोमर और अशोक पंडित ने दोनों पार्षदों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर सुनीता नागपाल ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी निष्ठा से उसका पालन करूँगी। पार्षद कपिल त्यागी ने कहा कि मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूँ। यदि कोई भी मेरे पास अपनी समस्या लेकर आता है तो मैं पूरी ईमानदारी के साथ उसका समाधान करूँगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि अब इंदिरापुरम में पार्टी के 9 पार्षद हो गए हैं। हम सब मिलकर इंदिरापुरम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद मंजुला गुप्ता, पार्षद मीना भंडारी, हेमंत बाजपेयी, आकाश वर्मा, साकेत जैन, संजीव शर्मा, अनिल कटारिया, ललित भारद्वाज, अशोक पंडित, कमलकांत शर्मा, मास्टर सुनील शर्मा, मंजू सिंह, सुषमा गंगवार, पूजा तिवारी, मीनू जैन, सीमा पांडे, अतुल पांडे, कृष्ना त्यागी, सलेक त्यागी, सुनील दत्त शर्मा, हरीश कराकोटी आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: