||सराहनीय कदम||
📷 जहांगीराबाद ब्रेकिंग
ग्लोवल फ़ास्ट न्यूज़
👉🏼 कोरोना जैसी महामारी के संकट की घड़ी में व्यापारी नेता ने बढ़ाया कदम
👉🏼 जहांगीराबाद के व्यापारी नेता, समाजसेवी सोनू पाठक की प्रेरणा से एक टीम बनाई जिसमे सभासद नवीन बंशल, सुनील गोयल, जयेश अग्रवाल, सुधीर गोयल, वैभव गोयल, हनी गोयल, नीरज गर्ग, शुभम गोयल, गौरव बंशल, आदि के सहयोग से कोरोना के बचाब के लिए अपने घर लौट रहे लोगो व छोटे बच्चों को भोजन सामिग्री के पैकेट बांटे।
इसमे नगर कोतवाल विवेक शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन चौधरी, उपस्थित रहे।
👉🏼 इस विपदा की घड़ी में जब तक आवस्यकता होगी भोजन वितरण चलता रहेगा 【सोनू पाठक 】
✍🏻.. रिपोर्टर संजय सैनी ग्लोवल फ़ास्ट न्यूज़
जहांगीराबाद (बुलन्दशहर)
Post A Comment: