नई दिल्ली : विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया। द्वारका पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पैदल फ्लैग-मार्च किया ।


उन्होंने सभी थानों के आला अधिकारियों व विभिन्न समुदायों  के प्रतिनिधियों के साथ अमन-समिति की बैठक में कहा, "आप किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देकर उसे दरकिनार करते हुए,अपने अपने इलाके में शांति व आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें।"


बैठक में उन्होने शांति की अपील करते हुए कहा, "हम सभी को अच्छा नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने देश की हर व्यवस्था को संरक्षण प्रदान करना चाहिए; हमारे लिए हमारा देश सर्वोच्च-सर्वोपरि है।"

देखें वीडियो ..


(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: