ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद में स्वामी रामदेव महाराज की अध्यक्षता में पंजीकृत दिल्ली योग सोसाइटी, युवा भारत व भारत स्वाभिमान के अंतर्गत योगासन खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। ये आयोजन ट्रस्ट के गाजियाबाद एवं साहिबाबाद केंद्र के द्वारा किया गया जिसमें गाजियाबाद, साहिबाबाद, दादरी, नोएडा, जेवर, मयूर विहार, शाहदरा, रोहतास नगर व करावल नगर ने भाग लिया।
ये प्रतियोगिता शिवालिक फार्म हाउस, न्यू करहेड़ा कॉलोनी निकट हिंडन एयर फोर्स स्टेशन गोल चक्कर, मोहन नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र व छात्राओं ने एकल व सामूहिक योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, योग संस्थाओं के संचालक, स्कूल कॉलेजों के अध्यापक, जिला व राज्य प्रभारी गण व सैकड़ों की संख्या में योग साधक, रेफरी एवं जज उपस्थित रहे।
जिला साहिबाबाद महिला पतंजलि योग समिति की ओर से 'सामूहिक' एवं 'एकल' वर्ग में योगासन प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग (9-14) के 'सामूहिक ग्रुप' के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हैं: -
1) रितु राज सिंह
2) आयुष चंद
3) अक्षय
4) श्रेयांश राव
5) मयंक शर्मा
6) देव गुप्ता
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं हैं:
1) अदिति नेगी
2) धृति झा
3) प्राची
4) अनिका राना
5) वृंदा त्यागी
6) रिशिमा
एकल वर्ग (जूनियर) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा है:
1) समृद्धि रावत
तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाला छात्र है:
1) देव गुप्ता
कार्यक्रम के अंत में महिला पतंजलि योग समिति की साहिबाबाद जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने कहा कि सबसे बड़ी बात होती है प्रतियोगिता में हिस्सा लेना जिसके लिए मैं व्यक्तिगत व दिल्ली एन सी आर की अध्यक्षा सविता तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम राणा एवं जिला साहिबाबाद महिला पतंजलि योग समिति की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की ओर से हमारे सभी प्रतियोगी बालक-बालिकाओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूँ।
साथ ही सभी माता-पिता एवं स्कूल टीचर्स को उनके सहयोग हेतु नमन करती हूँ।
कुमकुम राजपूत ने सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Post A Comment: