नई दिल्ली : पुनीत माथुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन में मां - बाप के साथ आए चार माह के मोहम्मद जहान की ठंड लगने से मौत हो गई।
नन्हा मोहम्मद जहान प्रदर्शन में शामिल लोगों का दुलारा था, सब उसे बारी-बारी से अपनी गोद में लेते और गालों पर तिरंगा बनाते थे। लेकिन अब मोहम्मद जहान की किलकारियां शाहीनबाग में सुनाई नहीं देंगी।
हालांकि उसके माता - पिता का कहना है कि यह प्रदर्शन उनके बच्चों के भविष्य के लिए है अतः वें इसमें आगे भी हिस्सा लेंगे।
मृतक मोहम्मद जहान के माता-पिता मोहम्मद आरिफ और नाजिया बाटला हाउस इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं। मूल रूप से बरेली के रहने वाले इस दंपति की 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा भी है।
आरिफ एक एम्ब्रॉयडरी कारीगर होने के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाता है। उसकी पत्नी भी एम्ब्रॉयडरी के काम में उसकी मदद करती है।
Post A Comment: