नई दिल्ली : पुनीत माथुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से एक टेलीविजन चैनल पर हनुमान चालीस पढ़ने पर बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधा है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत है।
उन्होंने आगे लिखा - “ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना है। एक होकर वोट करना है। हम सबकी एकता से 20% वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।”
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा सुनाई थी ।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली में आठ फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। जिसके बाद चुनाव आयोग ने ट्वीटर से इस ट्वीट को डिलीट करने को कहा था।
साथ ही उन पर चुनाव आयोग की तरफ से प्रचार पर भी 48 घंटे का बैन लगाया गया था। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
Post A Comment: