गाजियाबाद : मनोज भटनागर । वृहस्पतिवार को प्रताप विहार स्थित संतोष मेडिकल कालेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में संतोष यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी बीडीएस छात्र-छात्राओं में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा को पिछले वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी डा. प्रोमीला सिंह के नाम से उनके 28वे जन्मदिन पर अवार्ड स्वरुप गोल्ड मेडल दिया गया । 

यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा डा. प्रीति पाण्डे को यूनीवर्सिटी के चान्सलर डा. मनोज गोयल व डा. प्रोमीला सिंह के पिता एच.एल. वर्मा व माता श्रीमती शैलजा वर्मा ने गोल्ड मेडल देकर डा. प्रोमीला सिंह अवार्ड से सम्मानित किया ।
   
कार्यक्रम के दौरान डा. प्रोमीला सिंह के पिता एच.एल. वर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि उनकी बेटी पढने में होशियार, कुषाग्र बुद्वि व प्रतिभा की धनी थी। उन्होने गाजियाबाद के सेन्ट जोसेफ एकडमी, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, के.डी.बी.पब्लिक स्कूल व सेन्ट पाॅल आदि स्कूलों में अध्ययन किया। 

अध्ययन के समय अपनी योग्यता व कला से उक्त सभी स्कूलों में  अनेक पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। 

गाजियाबाद के पूर्व जिलाधिकारी इन्द्रजीत वर्मा व मनोज सिंह आईएएस ने भी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मनित किया था। 


इस को दृष्टिगत रखते हुए उनकी बेटी के नाम पर संतोष यूनिवर्सिटी ने पिछले वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी गोल्ड मेडल अवार्ड देकर सराहनीय कार्य किया है । 

डा. प्रोमीला सिंह के पिता ने संतोष यूनीवर्सिटी के प्रबन्धन से अनुरोध किया कि वादानुसार वर्ष 2020 में बेटी की प्रतिमा की  स्थापना हेतु विचार किया जाए साथ ही उन्होने प्रबन्धन कमेटी का आभार भी व्यक्त किया।

उन्होंने ने संतोष यूनीवर्सिटी  के सभी फेकेल्टी मेम्बर्स व एच.ओ.डी. से आग्रह किया कि वहां  अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के साथ माता-पिता जैसा सा व्यवहार रखें इससे छात्रो को आगे बढने मदद मिलेगी।

विशेषतः  जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे छात्र मानसिक तनाव में रहते हैं ऐसे सभी छात्र हमारी बैकबोन व देश का भविष्य हैं।

समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अतिथिगण एस. चन्द्रा, ए.के. वर्मा, बनवारी लाल नहरवाल, करन वर्मा, भाई रंजन प्रताप सिंह, डा. प्रोमीला सिंह की भाभी श्रीमती सोनम सिंह व यशमिता सिंह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।

(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: