ग्रेटर नोएडा/ दादरी : पुनीत  माथुर। दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को आनन-फानन में दादरी पर रोका गया।

एक पैसेंजर ने ट्वीट कर ट्रेन में बम होने का दावा किया जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी अलर्ट पर आई और ट्रेन को रुकवाया गया।

संजीव सिंह गुर्जर नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि राजधानी ट्रेन (12424) जो कि दिल्ली से कानपुर सेंट्रल जा रही है उसमें 5 बम हैं। इस पर कृप्या करके जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए।’

अपने इस ट्वीट में संजीव ने रेले मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया। फिलहाल ट्रेन की जांच की जा रही है।

ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जीआरपी आगरा के अधीक्षक ने कहा ‘उपरोक्त जानकारी के संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि ट्रेन को जीआरपी दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ और जीआरपी मिलकर जांच कर रहे हैं।’

यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह 7 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है।

(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: