नई दिल्ली : पुनीत माथुर।रविवार रात 12 बजे के करीब जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 5 के पास स्कूटी सवार युवकों ने गालिया देते हुए हवाई फायर किए और फरार हो गये। इस घटना से अफरातफरी मच गई और वहां इकट्ठा हुए छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो युवक हवा में गोली चला कर भागे हैंं। स्कूटी के आगे बैठा युवक लाल जैकेट पहने था। पुलिस को घटनास्थल पर गोली के दो खोल पड़े मिले।
फिलहाल जामिया पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की खोज में जुटी हुई है साथ ही इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी को भी जामिया के बाहर फायरिंग हुई थी इसमें एक छात्र घायल हुआ। आज रात फायरिंंग होते ही वहां मौजूद छात्रों में भगदड़़ मच गई। नाराज छात्रों ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन के बाहर फायरिंग की इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया।
Post A Comment: