नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जॉब या व्यवसाय करने वाली महिलाएं घर व बाहर दोनों ही जगह की जिम्मेदारियों को कड़ी मेहनत करते हुए निभाती हैं। उन्हें  समाज व परिवार में सम्मान दिया जाता है।

इसकेे विपरीत ऐसी आम सोच है कि घरेलू महिलाएं भी भला कोई काम करती हैं, सारा दिन बस घर पर आराम ही करती हैं। इसी सोच को बदलेगी निर्देशक अश्वनी कुमार की शॉर्ट फिल्म 'नारी - द वर्किंग वूमेन'।


फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर 23 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है। 

टैलेंट वेलफेयर एंड मैनेजमेंट फाउंडेशन व भारतीय टेलेंट के बैनर तले बनी इस हिंदी शॉर्ट फिल्म के निर्मातागण हैं
समाएरा, अश्वनी कुमार, सुषमा देवी, मोहन सिंह एवं वंदना।

लेखिका विभा सिंह की सशक्त कहानी पर बनीं इस फिल्म में दमदार अभिनय किया है राधा मुसकान, मीनाक्षी, कश्मीरा कौंडल, वंशिका, सुदेश दीक्षित, विनोद कौंडल, विशाल परपगा, निशांत भाटिया, मुनीश भाटिया, सनी ठाकुर, रोहित भारती व  सुरेश कुमार ने।


न्यूज़ लाईव टुडे से बातचीत में निर्देशक अश्वनी कुमार ने बताया कि घरेलू महिलाओं के कार्यक्षेत्र और उनकी समाज व परिवार में स्थिति को दर्शाती यह शॉर्ट फिल्म निश्चय ही दर्शकों का जहाँ मनोरंजन करेगी वहीं घरेलू महिलाओं के प्रति नजरिए को भी बदलने में कामयाब होगी।

' नारी - द वर्किंग वुमन' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी 8 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज़ होगी।

देखें फिल्म का ट्रेलर ....



(विज्ञापन)

Share To:

Post A Comment: