गाजियाबाद : मनोज भटनागर। अक्सर त्यौहारों पर बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार हो जाती है जो ग्राहकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं और जिनकी वजह से लोग त्यौहारों का आनंद लेने के बजाय डाक्टर व अस्पतालों के चक्कर काटने पर विवश हो जाते हैं।

होली के त्यौहार से पूर्व ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश पर अभिहित अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में बुधवार  को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से नमकीन एवं मिठाइयों के नमूने संग्रहित किए ।


इस दौरान शास्त्री नगर के श्याम नमकीन से दो नमकीन तथा गणेश बीकानेर से एक नमकीन का नमूना, इंदिरापुरम एवं डासना से छेना रसगुल्ला का एक - एक नमूना संग्रहित कर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जाँच हेतु भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यदि इन नमूनों में मिलावट मिली तो जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन 

Share To:

Post A Comment: