नई दिल्ली : पुनीत माथुर। मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने 'पीएम मोदी कृपया शाहीन बाग में आओ' लिखे दिल के आकार के कटआउट हाथों में ले कर प्रधानमंत्री मोदी से शाहीन बाग आकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की अपील की।
ऐसा उस समय हो रहा है जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जबरदस्त हिंसक झडप और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं जिनमें एक हेड कॉन्स्टेबल सहित अब तक नौ मौतें हो चुकी हैं।
बता दें कि 15 जनवरी को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हुआ था। उसके बाद से ये सिलसिला लगातार चलता ही जा रहा है।
शाहीन बाग को मॉडल बना कर देश के कई दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी, बारिश हुई,कोहरा छाया लेकिन मौसम इन महिलाओं को इस जगह से डिगा नहीं सका।
विज्ञापन |
Post A Comment: