नई दिल्ली : अनिता गुलेरिया। सोमवार सुबह जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बैठी हुई थींं व आजादी के नारे लग रहे थे ।
एक तरफ कबीर नगर पर CAA के समर्थन में खड़े लोगों पर कथित रूप से कर्दमपुरी की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। मौजपुर के दुर्गापुरी चौक पर देखते ही देखते भीड़ जुटने लगी। देश के गद्दारों को गोली मारो, भारत माता की जय के साथ जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दे रहे थे ।
तभी दोनों पक्षोंं के बीच झडप होने के दौरान हुई हिंसक घटना में पत्थरबाजी व फायरिंग के चलते वहां कवरेज कर रहे JK 24×7 के पत्रकार अकाश नापा के कंधे में एक गोली लगी।
कुछ लोगों द्वारा आनन-फानन में पीसीआर की गाड़ी में आकाश को बैठाने के बाद घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।
आकाश नापा ने मीडिया के सामने आपबीती बताते हुए कहा,"कर्दमपुरी पुलिया पर CAA विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में से अचानक दस-पन्द्रह लोग आगे की तरफ बढ़कर आ गए। उन लोगों ने पथराव करते हुए सरेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी, तभी एक गोली ने मेरे कंधे को छलनी कर दिया।"
सूत्रों के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके में हुई हिंसक घटना में अब तक 135 लोग घायल व 9 लोगों की मौत हुई है ।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है ।
विज्ञापन |
Post A Comment: