नई दिल्ली : पुनीत माथुर। 14 फरवरी को फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप  शाहीन बाग पहुंचे। उन्होंने वहां सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना समर्थन दिया। इसी का एक वीडियो सो​शल मीडिया में वायरल हो गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुराग कश्यप प्रदर्शनकारियों के साथ बिरयानी खा रहे हैं।

प्रशांत कुमार नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसे खुद अनुराग कश्यप ने भी रिट्वीट किया है। इस वीडियो में वह मीडिया के सामने बड़े चाव से बिरयानी खाते दिख रहे हैं।


अनुराग कश्यप ने कहा, ‘मैं सोच रहा था आऊंगा और स्टेज पर बिरयानी खाऊंगा। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं। ये बहुत मुश्किल लड़ाई है, धैर्य की लड़ाई है, जो आप लोग लड़ रहे हैं और बहुत लोग जो आपको देख रहें है, वो सोच रहें है कि आप लोग छोड़ कर चले जाएंगे।’

अनुराग ने सीएए को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्री मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘गृह मंत्री हमें सुरक्षा महसूस नहीं करा सकते, तो किस बात के गृह मंत्री हैं। हमें उनसे सुरक्षा की भावना आनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि यदि कोई गलतफहमी है तो सरकार को चाहिए कि शाहीन बाग आए और बात करे, जब तक बात नहीं होगी मामला कैसे सुलझेगा।

कश्यप ने कहा, ‘सड़क बंद नहीं है, लोग आ जा सकते हैं। लोग मुझसे ट्विटर पर कहते हैं कि गृह मंत्री से सम्मान से बात करूं, लेकिन उनके लिए मेरे मन में सम्मान नहीं है। उन्हें कानून का खुद नहीं पता है। यह सरकार अनपढ़ है।’

देखें वीडियो ...




Share To:

Post A Comment: