नई दिल्ली : पुनीत माथुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मोदी सरकार का दूसरा आम बजट पेश कर रहीं है। सरकार ने आम बजट में मिडिल क्लास का पूरा ध्यान रखते हुए उसे राहत दी है। बजट में नए इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान किया गया। अब 5 लाख तक आमदनी वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
जानिए बजट से जुड़ी कुछ खास बातें…..
अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब…
5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
5% – 2.5 – 5 लाख कमाई पर.
10% – 5-7.5 लाख कमाई पर.
15% – 7.5 – 10 लाख कमाई पर.
20% – 10 – 12.5 लाख कमाई पर.
25% – 12.5 – 15 लाख कमाई पर.
30% – 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर
अभी तक ये था इनकम टैक्स स्लैब
2,50,000 तक की आय पर – शून्य
2,50,001 से 5 लाख तक की आय पर – 5 प्रतिशत
500001 से 10 लाख तक की आय पर – 20 प्रतिशत
1000001 लाख से अधिक – 30 प्रतिशत
* कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी निवेश सीमा 9 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई।
* नए बिजली उत्पादकों को कॉर्प टैक्स में राहत।
* इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड को 100 फीसदी टैक्स छूट ।
* डीडीटी खत्म करने का प्रस्ताव, इसे हटाने से 25000 करोड़ रुपये का घाटा संभव।
* अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का दायरा एक साल बढ़ा।
* आधार कार्ड देने पर तुरंत पैन कार्ड मिलेगा।
* कंपनी एक्ट में बदलाव किया जाएगा, बैंकिंग सिस्टम को भी बेहतर बनाने पर जोर।
* आईडीबीआई बैंक का बचा हुआ सरकारी हिस्सा निजी निवेशकों को बेचा जाएगा।
* बैंक जमा पर गारंटी 5 लाख रुपये हुई, सरकारी बैंकों के लिए 3.50 लाख करोड़ का प्रावधान।
* जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए अलग से फंड की व्यवस्था, लद्दाख के लिए 5900 करोड़ रुपये आवंटित।
* टैक्स चोरी करने वालों के लिए कानून कड़ा होगा।
* सरकारी बैंकों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी बनेगी।
* नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाई जाएगी।
*करदाताओं को उत्पीड़न से बचाएंगे।
*कानून के तहत टैक्स चार्टर लाया जाएगा।
* बड़े शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये आवंटित।
*राष्ट्रीय सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता।
*संस्कृति मंत्रालय के लिए 3150 करोड़ का बजट।
*देश के पांच ऐतिहासिक टूरिस्ट सेंटर का विकास होगा ।
*देश के पांच पुरातत्व जगहों को पर्यटन स्थल बनाएंगे।
*पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये ।
* संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी का प्रावधान।
* रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव।
*एससी और पिछड़े वर्ग के लिए 85000 करोड़ रुपये आवंटित।
* सीनियर सिटीजन के लिए 9500 करोड़ रुपये आवंटित।
* महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए 28600 करोड़ रुपये आवंटित ।
* पोषाहार योजना के लिए 35600 करोड़ रुपये आवंटित।
देश की 6 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए गए ।
* आंगनवाड़ी के तहत 10 करोड़ लोगों को फायदा हुआ ।
* भारतनेट के लिए 6000 करोड़ रुपये आवंटित, एक लाख ग्राम पंचायतें जुड़ेंगी।
* देशभर में डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे।
* देश भर में 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनेंगे।
* बजट में चेन्नई-बैंगलुरु एक्सप्रेस-वे का ऐलान किया गया।
* नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी, पावर-एनर्जी के लिए 22 हजार करोड़ रुपये का ऐलान।
* देश से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म, 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का होगा विद्युतीकरण।
* तेजस जैसी और ट्रेन शुरू कर पर्यटन स्थल से जोड़ा जाएगा।
* रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनेंगे।
* 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किए जाएंगे ।
* साल 2023 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरा होगा।
* बजट में इंडस्ट्री, कॉमर्स के विस्तार के लिए 27300 करोड़ रुपये का प्रावधान ।
* छोटे एक्सपोर्टर्स के लिए एनआईआरवीआईके स्कीम लाएंगे।
* मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक को भारत में बनाने पर जोर देंगे।
* मेडिकल उपकरणों के लिए नई स्कीम लाएंगे।
Post A Comment: