नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नौबस्ता में लड़कों ने चार साल की बच्ची से गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 13 वर्षीय दो आरोपी कक्षा नौ और तीसरा नौ वर्षीय कक्षा पांच का छात्र है।
नौबस्ता क्षेत्र निवासी स्क्रैब कारोबारी के ड्राइवर की 11 वर्षीय बड़ी बेटी कक्षा चार और चार साल की छोटी बेटी प्ले ग्रुप की छात्रा है। मां के मुताबिक, दोपहर एक बजे ससुर चार वर्षीय बेटी को स्कूल से घर लाए। खाना खाने के बाद बेटी बाहर खेल रही थी।
घर के सामने राशन की दुकान है। बेटी अक्सर खेलते हुए दुकान तक चली जाती है। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बेटी रोते हुए घर आई।
परिवार के लोगों ने रोने के बारे में पूछा तो दुकानदार के दोनों लड़के और उनका 13 वर्षीय ममेरा भाई भी घर आ गया। तीनों ने बताया कि खेलते वक्त गिरने से घुटने में चोट लग गई है।
मां ने बच्ची का घुटना देखा तो कोई चोट नहीं थी। बेटी को गोद में लेकर चुप कराने के दौरान हाथ में खून लगने पर शंका हुई। पुचकार कर पूछा तो दर्द होने की बात बताई।
सीओ गोविंदनगर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों नाबालिग आरोपित हिरासत में हैं। पीड़िता के परिवार की तहरीर पर गैंगरेप और पॉक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Post A Comment: