ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। रविवार को ट्रांस हिंडन वेलफ़ेयर फोरम द्वारा गाजियाबाद चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से भाटी पैलेस में 14वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।


सभी रक्तदाताओं का परीक्षण व रक्त संग्रह हेतु डॉ. एम.एम.केसरवानी एवं डॉ. जी. एस. कंबोज के साथ सचिन, फ्रांसिस, मुकेश, अतेन्द्र, सत्य प्रकाश जी व तुषारिका का विशेष सहयोग रहा।


फोरम के संस्थापक अध्यक्ष मास्टर वी. सी. सिन्हा ने न्यूज़ लाइव टुडे को बताया कि उनकी संस्था के कैंपेन के अंतर्गत 2018 में कुल सौ रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य बनाया गया है जो 2023 तक पूरा किया जाना है।



उन्होंने बताया कि सौ शिविर पूरे हो जाने पर 'पीपुल्स ब्लड बैंक' की स्थापना की जाएगी जो अन्य ब्लड बैंक्स के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराएगा।



इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा, BSNL के सीजीएम  एम. के. सेठ, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बलदेव राज शर्मा व वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी बतौर गेस्ट उपस्थित रहे।

(विज्ञापन)
Share To:

Post A Comment: