नई दिल्ली : पुनीत माथुर। शुक्रवार को वेलिंगटन में चौथे मैच को जीत कर भारत 4-0 से आगे हो गया है।
आजका मैच भी तीसरे टी-20 मैच की तरह ही टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए इस मैच में रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन और केएल राहुल की नई ओपनिंग जोड़ी उतरी। लेकिन संजू सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए। संजू को स्कॉट कुग्गेलैन ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करवाया।
संजू सैमसन के बाद कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। हामिश बेनेट की गेंद पर कोहली 11 रन बना कर मिशेल सेंटनर को कैच दे बैठे।
श्रेयस अय्यर इस मैच में भी सिर्फ एक रन बना कर ईश सोढ़ी की गेंद पर विकेट के पीछे टिम सेफर्ट को कैच दे बैठे।
केएल राहुल 9वें ओवर में 39 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल को ईश सोढ़ी ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा दिया।
शिवम दुबे (12) को ईश सोढ़ी ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट करा भारत को पांचवां झटका दे दिया। वॉशिंगटन सुंदर (0) पर बोल्ड हो गए। भारत ने 100 रनों के अंदर ही अपने छह विकेट गवां दिए।
इसके बाद मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर हामिश बेनेट की गेंद पर टीम सउद द्वारा लपक लिए गए। युजवेंद्र चहल (1) को टिम सउदी ने आउट किया।
Post A Comment: