नयी दिल्ली : पुनीत माथुर। गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली के जामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान  एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया।
हमलावर का नाम गोपाल और घायल युवक का नाम शादाब है और वह जामिया का छात्र है। घायल युवक को होली फैमली अस्पताल में भर्ती किया गया है  जहां वह खतरे से बाहर है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि CAA के विरोध में मार्च चल रहा था अचानक एक युवक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला, "किसे चाहिए आजादी, ये लो आजादी"।


युवक ने ये कहते हुए पिस्तौल से गोली चला दी जो एक शख्स के लग गई। इस दौरान युवक ने भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंंदे मातरम के  नारे भी लगाए।

आरोपी गोपाल जो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को रामभक्त गोपाल लिखता है, ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

देखें वीडियो....


Share To:

Post A Comment: