ग़ाज़ियाबाद: पुनीत माथुर। प्रखर फाउंडेशन के संरक्षक स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार भल्ला की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखर फाउंडेशन ओर शिखर एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा संतोष अस्पताल के साथ मिल कर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया,जिसमे सभी जाँचे बिल्कुल मुफ्त की गई।
नंदग्राम स्थित शिखर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में यह कैम्प लगाया गया,जिसमे करीब 150 लोगो ने अपना चेकअप कराया। दोनों संस्थान द्वारा सभी आगंतुकों को प्रमाण पत्र और भगवद गीता प्रदान की गई।
इस दौरान संतोष अस्पताल के श्री आई.सी.शर्मा, स्कूल की प्राचार्या निशु गिल्होत्राजी,नमीता भल्ला, राजीव गिल्होत्रा,शिव गिल्होत्रा,विपिन अग्रवाल,नीतिन व अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रताप विहार डेंटल कॉलेज के डॉक्टर भी शामिल रहे। शिविर के समापन पर नमीता भल्ला ने सभी का अभिवादन और धन्यवाद किया ।
Post A Comment: