ग़ाज़ियाबाद : मनोज भटनागर। लालकुआ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से लगातार ओवर रेट शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम विवेक राय ने मंगलवार को दुकान में छापा मारा।
एसडीएम विवेक राय ने जब नॉटी ब्रांड का क्वाटर खरीदा तो ₹ 110 के बजाए ओवरेट लेते हुए अंग्रेजी शराब की दुकान के कर्मचारी ने ₹ 120 लिए।
यही नहीं जब एसडीएम ने दुकान में शराब बेच रहे कर्मचारी से पूछा कि ओवरेट शराब क्यों बेची जा रही है तो कर्मचारी ने बताया कि मालिक ने कहा है कि ओवर रेट बेचो।
कर्मचारी की बात सुन एसडीएम ने तत्काल दुकान के खिलाफ ओवररेट शराब बेचने के नियम उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होने जिलाधिकारी को अंग्रेजी शराब की दुकान स्वामी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट देने की बात भी कही।
गौरतलब है कि कई लोगों द्वारा लंबे समय से ओवरेट शराब बेचने की शिकायत किए जाने पर भी आबकारी विभाग की साठगांठ के चलते लालकुआ क्षेत्र में जमकर ओवरेट शराब बेची जा रही है।
Post A Comment: