नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अंदाज में निपटेगी।
योगी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने अब महिलाओं और बच्चों को आगे कर दिया है, लेकिन चिंता मत करो, सरकार और प्रशासन अपनी शैली में इसका हल ढूंढेगी। सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग सिमी और पीएफआई के बुलावे पर कल तक हर जगह आग लगा रहे थे, उन्हें अब यह पता चल गया है कि उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा, इसलिए उन्होंने अपनी महिलाओं और बच्चों को आगे कर दिया है।
Post A Comment: