गाजियाबाद। पुलिस प्रशासन हमेशा अवैध वसूली को रोकने में रात दिन एक कर रही है और किसी हद तक कम कर भी चुकी है मगर गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा के बाहर बैटरी रिक्शा ऑटो वालों पार्किंग के नाम से और नंबर लगाने के नाम से अवैध वसूली की जा रही है।
खबर तो यहां तक है कि उगाही करने वाला हफ्ते पहले भी कई बार जेल जा चुका है मगर फिर भी यह वसूली का कार्य नहीं रुक रहा है। जब इस बारे में जीडीए के द्वारा दी गई पार्किंग ठेके के बारे में मालूम किया गया तो जीडीए से स्पष्टीकरण आया कि हमने फ्लाईओवर के नीचे जो पार्किंग एरिया बनाया हुआ है यह टेंडर उसी का दिया हुआ है।
अब जब जीडीए यह साफ कर चुका है की बाहर की अवैध वसूली से उसका कोई मतलब नहीं है तो फिर यह अवैध वसूली करा कौन रहा है। दूसरी ओर वसूली करने वाले 5 लोग हैं जिन्होंने अपनी जगह निर्धारित की हुई है पांचो चौराहे के चारों तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। कृपया अधिकारी संज्ञान लें और उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
Post A Comment: