ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। रविवार को 'जागरूकता पदयात्रा -पर्यावरण संरक्षण अटल प्रयास' का शुभारंभ प्रातः 10 बजे परशुराम चौक से हुआ। इस पदयात्रा का आयोजन भारत विकास परिषद, वसुंधरा द्वारा किया गया था।
पदयात्रा में नूतन विद्या मंदिर, रामकृष्ण इंस्टिट्यूट, जन शिक्षा एवं बाल संस्कार शाला के बच्चों ने हिस्सा लिया। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओंं ने अपने हाथों में रंगबिरंगी तख्तियां ली हुई थींं जिन पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन लिखे हुए थे।
भारत विकास परिषद, वसुंधरा के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस पदयात्रा में 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
वसुंधरा के विभिन्न क्षेत्रों से गुज़र के ये पदयात्रा सेक्टर 6 स्थित सुभद्रा ग्रीन बैंक्वेट हॉल पर समाप्त हुई ।
इस पद यात्रा में परिषद के राजकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनीत गुप्ता, अर्चना गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, चित्रपाल सिंह एवं असीम गुप्ता के साथ जन शिक्षा एवं संस्कार शाला के पठानिया जी, पीयूष, अरुण शुक्ला, वेद रस्तोगी, जलाधिकार के कैलाश गोदुका व नितिन, LIC से जय सिंह व नवीन हास्पिटल से अनूप आदि उपस्थित रहे ।
देखें इस पदयात्रा की एक झलक ...
Post A Comment: