ग़ाज़ियाबाद : निधि शर्मा। बसंत पंचमी के उपलक्ष में इंदिरापुरम की अनंत उन्नति फाउंडेशन में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को मां सरस्वती एवं बसंत पंचमी के महत्व और यह पर्व क्यों मनाया जाता है, इन सब बातों के बारे में बताया गया
अनंत उन्नति फाउंडेशन की प्रमुख प्रीति चौधरी ने बच्चों को मां सरस्वती के बारे में बताया कि मां सरस्वत विद्या की देवी हैं एवं बसंत पंचमी के दिन ही सरस्वती माता का जन्म दिवस होता है। साथ ही आज ही के दिन होली भी रखी जाती है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए फल, मिठाईयां और भोजन का भी प्रबंध किया गया। इस कार्यक्रम में अनंत उन्नति फाउंडेशन की प्रमुख प्रीति चौधरी एवं निदेशक विकास पाल एवं सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
फाउंडेशन की प्रमुख प्रीति चौधरी ने बताया कि हमारी फाउंडेशन का यही प्रयास रहता है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ उन्हें हमारे संस्कृति से भी अवगत कराया जाए।
Post A Comment: