नई दिल्ली : पुनीत माथुर। एक्ट्रेस आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। उनके पीठ में चोट लगी है।
ये बात खुद आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। हालांकि आलिया अभी ठीक हैं।
आलिया भट्ट ने अपनी पालतू बिल्ली एडी के साथ एक फोटो शेयर किया है। फोटो में आलिया कंबल में दिख रही हैं अपनी तस्वीर को कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा, मम्मी के साथ सेल्फी टाइम क्योंकि उनके पीठ में चोट लग गई है और रात के दो बजे इससे बेहतर करने को कुछ नहीं है। एडी और मम्मी।
आलिया ने ये कैप्शन अपनी पालतू बिल्ली की तरफ से लिखा था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं आलिया के फैंस उन्हें जल्द ही ठीक होने की कमाना भी कर रहे हैं।
बता दें कि आलिया, अपनी पालतू बिल्लियों के काफी करीब हैं, अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यारे दोस्तों के साथ मनमोहक तस्वीरें साझा करती हैं।
Post A Comment: