नई दिल्ली : पुनीत माथुर। टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में अपने मीरा रोड स्थित फ्लैट पर सुसाइड कर लिया। स्टार प्लस के सीरियल ' 'दिल तो हैप्पी है जी' से सेजल को सिम्मी खोसला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने सुसाइड का व्यक्तिगत कारण बताया है। जब कि मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत केस रजिस्टर हुआ है।
हालांकि सेजल के सुसाइड करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले उनके पिता को उदयपुर में हार्ट अटैक आया था। तब से सेजल काफ़ी परेशान चल रही थी जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
मूल रूप से राजस्थान की रहने वालीं सेजल अपने माता पिता की इच्छा के विपरीत तीन साल पहले मुंबई आईं थी। सेजल ने विज्ञापन फिल्मों से टीवी जगत में एंट्री की थी। मोबाइल फोन वीवो के विज्ञापन में वो आमिर खान के साथ और उषा फैंस के विज्ञापन में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ काम कर चुकी थीं। 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी उन्होंने अभिनय किया है।
Post A Comment: